घोसी उपचुनाव: मऊ में शिवपाल यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने शनिवार को मऊ में अदरी के पूर्व चेयरमैन  इंतकाब आलम के आवास पर जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव की अध्यक्षता में एक बैठक की। जिसमें शिवपाल यादव ने कहा कि चुनाव एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है जो निष्पक्ष होना चाहिए। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने संविधान का गला घोटते हुए मनमानी से मतदाताओं को डराया धमकाया एवं अल्पसंख्यक बस्तियों में अधिकारियों को लगाकर उनके बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं।

मुस्लिम समाज के समाज के लोगों को डराने धमकाने के लिए थाने में बैठाया जा रहा है। वहीं चाय की दुकान पर चाय पीने वालों पर जिस तरह पुलिस का तांडव किया जा रहा है,इससे नहीं लगता है कि यह लोकतांत्रिक देश मे चुनाव हो रहा है। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अत्याचार के विरुद्ध कभी डरना नहीं चाहिए उनका जमकर मुकाबला करना है ,अगर ऐसा प्रशासन के लोग डराने धमकाने तथा कुकृत्य करते हैं तो उनका जमकर बिरोध करे।

उन्होंने कहा कि देश मे आपात जैसी स्थिति पैदा हो गई है सभी लोग जानते हैं कि जो गलत है गलत है , लेकिन गलत को सही कहना बहुत बड़ा गुनाह है गलत कहने वाले व्यक्ति पर ईडी आईटी सीबीआई और पुलिस का तांडव इस कदर कराया जा रहा है। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अल्ताफ अंसारी अपने वक्तव्य में कहा कि भाजपा जैसी विनाशक पार्टी की सरकार रहना उचित नहीं है। सरकार दो आंख से सरकार चलारही है एक तरफ कहती है कि सबका साथ सबका विकास दूसरी तरफ बुनकरों के साथ भेद भाव अपना रही है।बुनकरों का फ़्लैट रेट खत्म करके बुनकरों का जीना मुश्किल करदिया। इस दौरान पूर्व मंत्री दुर्गा यादव, राष्ट्रीय महासचिव विधायक राम अचल राजभर विधायक अखिलेश यादव, विधायक पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी पूर्व विधायक गजाला लारी,पूर्व चेयरमैन इंतेखाब आलम, अकील अंसारी आदिनेता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here