झिंझाना। उपजिलाधिकारी ऊन मणि अरोड़ा ने आज नगर पंचायत झिंझाना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। व कस्बे में भ्रमण कर बिल्डिंग मैटीरियल दुकानदारों को रोड़ी डस्ट आदि सामान ढककर बेचने के निर्देश दिए गए।
उपजिलाधिकारी ऊन मणि अरोड़ा ने आज नगर पंचायत झिंझाना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत अधिशासी अधिकारी व कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित मिले कार्यालय में पत्रावलीया अभिलेख व्यस्थित मिले व कार्यालय में साफ-सफाई भी संतुष्टि जनक पाई गई।
साथ ही एसडीएम ऊन मणि अरोड़ा ने झिंझाना कस्बे में भ्रमण किया और बिल्डिंग मैटीरियल दुकानदारों को रोड़ी, डस्ट आदि ढककर रखने के निर्देश दिए व चेतावनी दी कि यदि कोई बिल्डिंग मैटीरियल दुकानदार दो दिन के अंदर रोड़ी, डास्ट आदि ढककर बेचने की व्यवस्था नहीं रखेगा तो उसके विरुद्ध 50000 रुपयो का चालान किया जाएगा। जिसको लेकर बिल्डिंग मैटीरियल दुकानदारों में दिन भर हड़कंप मचा रहा।