भारतीय खिलाड़ियों की जर्सी पर लिखें भारत, वीरेंद्र सहवाग की मांग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से एक खास मांग की है। उन्होंने भारतीय टीम की जर्सी पर ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ लिखने को कहा है। सहवाग ने कहा कि इंडिया नाम अंग्रेजों का दिया हुआ है। उन्होंने विश्व कप के लिए घोषित भारतीय टीम के लिए बीसीसीआई को ट्रोल भी किया। सहवाग ने कहा- टीम इंडिया नहीं, टीम भारत है।

सहवाग ने दिए कई उदाहरण
सहवाग ने आगे लिखा, ”1996 के विश्व कप में नीदरलैंड भारत में विश्व कप में हॉलैंड के रूप में खेलने आया था। 2003 में जब हम उनसे खेले, तब वे नीदरलैंड थे और अब भी वही हैं। बर्मा ने अंग्रेजों द्वारा दिया गया नाम वापस बदलकर म्यांमार कर दिया है और कई अन्य लोग अपने मूल नाम पर वापस चले गए हैं।”

सहवाग ने बीसीसीआई के एक्स (ट्विट) को शेयर करते हुए लिखा, “टीम इंडिया नहीं, टीम भारत है। इस विश्व कप में जब हम कोहली, रोहित, बुमराह, जडेजा का नाम लेंगे तो तो उम्मीद है कि हमारे दिल में भारत हो और खिलाड़ी वह जर्सी पहनें जिस पर भारत लिखा हो।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here