मुजफ्फरनगर में अधिवक्ताओं ने फूंका डीजीपी का पुतला

मुजफ्फरनगर में ज़िला बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने कचहरी में जुलूस निकाल उग्र प्रदर्शन किया और डीजीपी का पुतला आग के हवाले कर दिया। पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए अधिवक्ताओं ने कहा की उनकी हड़ताल जारी है और पीछे नहीं हटेंगे। नाराज वकीलों ने उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के विरुद्ध भी जमकर नारेबाजी की। कहां की हापुड़ में वकीलों पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

मुजफ्फरनगर में 29 अगस्त को हापुड़ में लाठी-चार्ज की घटना के विरोध में सोमवार को जिला और सिविल बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने नाराजगी जाहिर की। अधिवक्ताओं ने कचहरी में जुलूस निकालकर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक पर लाइट चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।

हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुई थी लाठी चार्ज
ज़िला बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल जिंदल ने कहा कि पुलिस ने हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया था। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हापुड़ में पुलिस ने महिला अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया वह स्वीकार नहीं। अधिवक्ता पीड़ित लोगों को न्याय दिलाता है और कानून की बेहतर जानकारी रखता है। इसके बावजूद पुलिस ने जो आमानवीय व्यवहार अधिवक्ताओं के साथ किया है वह निंदनीय है।

सरकार की संवेदनहीनता आसमान छू रही
कचहरी में अधिवक्ताओं ने संगठन की एकता के लिए नारेबाजी की। डीजीपी विरोधी नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि धरना प्रदर्शन के बावजूद राज्य सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। अधिवक्ता समाज सड़कों पर उतर आया है। लेकिन सरकार की संवेदनहीनता आसमान छू रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here