दस गांवों में ताजियों का जुलूस निकालने पर पुलिस की रोक

मूंढापांडे इलाके में चेहल्लुम के मौके पर ताजियों का जुलूस निकाल कर्बला में दफन किया गया। पुलिस ने दस गांवों में 12 फीट से अधिक ऊंचाई वाले ताजियों को कर्बला ले जाने की अनुमति नहीं दी। इन गांवों में किसी तरह का कोई विवाद न हो इसलिए वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

गांव दौलतपुर अजमतपुर, लालाटीकर, रौंडा में लोगों ने चेहल्लुम के मौके पर ताजियों का जुलूस निकाल कर दौलतपुर अजमतपुर स्थित कर्बला में दफन किया। इसके अलावा आसपास के अन्य गांवों से भी ताजियों का जुलूस निकाला गया।

जुलूस में शामिल 10 गांवों के ताजिये 12 फीट ऊंचाई से अधिक पाए गए। उन्हें पुलिस ने गांव में ही रोक दिया। इनमें अफजलपुर, करनपुर, अहमदपुर, सीकमपुर पांडे, रामपुर भीला, सरकंडा खास, मुनीमपुर नियामतपुर इकरोटिया, खपरैल की मिलक, भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव खैरखाता शामिल है।

एसओ दीपक मलिक ने बताया कि इन दस गावों के ताजिये 50-60 फीट ऊंचे बनाए गए थे। पहले ही ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनसे 12 फीट से अधिक ऊंचे ताजिये नहीं बनाने को कहा गया था।

एसओ का कहना है कि जिन दस गांवों में ऊंचे ताजिये रोके गए हैं वहां शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here