देश में सनातन धर्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। तमिलनाडु मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बाद सनातन धर्म के विरोध और स मर्थन में एक के बाद एक बयान दिए जा रहे हैं। इसी बीच राजस्थान की कांग्रेस विधायक साफिया खान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम भी राम और कृष्ण के वंशज हैं और उनके आदर्शों पर चलते हैं।
साफिया खान ने कहा कि भाजपा झूठ की राजनीति करती है। वे लोगों को सांप्रदायिकता और जाति-धर्म के नाम पर लड़वाने का काम करते हैं। भाजपा ने कभी देश का विकास नहीं किया। हमने विधानसभा में लोगों की जरूरत के सभी काम कराए हैं। अब जनता को तय करना है कि वे विकास करवाने वालों को चुनते हैं या फिर झूठ का प्रचार करने वाले लोगों को। ये विकास और झूठ की लड़ाई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को अलवर-भिवाड़ी हाईवे के पापड़ी स्टैंड से गोविंदगढ़ के सेमला खुर्द तक बनने वाली 66 किमी की सड़क का शिलान्यास राज्य मंत्री जुबेर खान और विधायक साफिया खान ने किया था। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए साफिया खान ने ये बयान दिया था।
उदयनिधि स्टालिन ने क्या कहा था?
बतादें कि उदयनिधि ने एक सम्मेलन में कहा था कि सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए। बल्कि, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए। सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हमें इसे मिटाना है। इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है।’