पंजाब पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के करीबी गैंगस्टर सोनू खत्री के तीन फरार शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक गैंगस्टर को नेपाल सीमा और दो को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। इस ऑपरेशन में केंद्रीय एजेंसियों ने भी पंजाब पुलिस का सहयोग किया है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने यह जानकारी ट्वीट कर दी। तीनों की पहचान जसकरण सिंह, जोगराज सिंह और सुखमनजोत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने तीन विदेश निर्मित पिस्टल भी बरामद की है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी गैंगस्टर सोनू खत्री के निर्देश पर पंजाब में सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देते थे और अपराध करने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों और नेपाल में स्थित ठिकानों में शरण लेते थे।