दुनिया भर फैली कोरोना महामारी का खतरा अब तक बरकार है. अमेरिकी, रूस और ब्रिटेन समेत कई देशों कोरोना वायरस की वैक्सीन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. भारत में वैक्सीन का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लोगों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर दी है.
जनवरी में आयेगी कोरोना वैक्सीन
न्यूज एजेन्सी ANI से बात करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन कहा कि मुझे लगता है कि अगले वर्ष जनवरी के महीने में किसी भी सप्ताह में ऐसा समय आ सकता है जब हम भारत के लोगों को पहली वैक्सीन देने की स्थिति में आ जाएं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत वैक्सीन के विकास और रिसर्च में किसी से पीछे नहीं है. वैक्सीन की सुरक्षा, प्रभावशीलता को लेकर भारत किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेगा.