प्रदेश प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सनातन धर्म पर दक्षिण के नेताओं की बयानबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। रविवार को बरेली पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जी-20 की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे पूरे विश्व में भारत का जयघोष हुआ है।
वित्त मंत्री रविवार दोपहर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने उदयनिधि के बयान का समर्थन किया है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि यह विकृत मानसिकता का परिचायक है। सभी ने इसकी निंदा की है। भाजपा इस तरह के बयान पर पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुकी है। इस मौके पर सांसद संतोष गंगवार और एमएलसी कुंवर महाराज सिंह मौजूद रहे।
निवेशकों को जमीन दिलाएं अफसर: वित्त मंत्री
एक जिला एक उत्पाद योजना प्रदेश की सफलतम योजनाओं में से एक है। मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना और दूसरी ऋण योजनाओं की वजह से यूपी में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। छह वर्ष में निजी क्षेत्र में आठ लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है। सरकारी क्षेत्र में पांच लाख लाख भर्तियां हुईं। अकेले पुलिस में 1.55 लाख भर्तियां हुई हैं। बरेली में निवेश के जो प्रस्ताव आए हैं, उन्हें अटकने न दें। किसी निवेशक को जमीन मिलने में दिक्कत है तो अधिकारी उसकी समस्या का समाधान कराएं।