बदायूं में बुखार का कहर: भंद्रा गांव में एक ही दिन में चार मरीजों की मौत

बदायूं जिले में बुखार कहर बरपा रहा है। अब भंद्रा गांव में बुखार से पीड़ित चार लोगों की मौत हो गई। बु6खार से जानें जा रही हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग तान के चादर सो रहा है। दवा के छिड़काव से लेकर दवा वितरण तक की व्यवस्था को बेपटरी है। इस गांव में कई अन्य लोग बुखार से पीड़ित हैं। जिससे कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ब्लॉक उसावां की ग्राम पंचायत भंद्रा में बुखार ने बुरा हाल कर रख रहा है। हालात यह है कि ग्रामीण कई दिनों से बुखार की चपेट में हैं। हर घर में कोई न कोई मरीज है। कई लोग सरकारी अस्पताल से दवाएं लाए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ तो कुछ लोग निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। 

बच्ची और तीन महिलाओं की मौत 

ग्रामीणों के अनुसार रविवार को गांव निवासी अनवरी पत्नी हब्बू, जैतून पत्नी अकबर, मुन्ने (महिला) पत्नी अमुनिद्दि और कमालुद्दीन पुत्री रिहाना की मौत हो गई। ये सभी बुखार पीड़ित थीं। शनिवार को भी मुन्ने की पत्नी रिहाना की मौत हो गई थी। जबकि गांव में एक की हालत गंभीर बनी हुई और लगभग सभी घरों में एक या दो लोग बुखार से पीड़ित हैं। जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गांव में टीम को भेजकर मौत का कारण पता लगाने की कोशिश की है।


डिप्टी सीएमओ डॉ. निरंजन सिंह ने बताया कि भंद्रा गांव में कुछ लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है। इस पर टीम को गांव भेजा है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद भी स्पष्ट बता सकेंगे।

गांव में मिली गंदगी

उसावां ब्लॉक क्षेत्र के गांव भंद्रा में डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने निरीक्षण किया। गांव की कई गलियों में बेहद गंदगी मिली। साथ ही प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के सामने गंदगी व जलभराव को देखकर डीपीआरओ भड़क गई। उन्होंने सचिव को निर्देश दिए कि जेसीबी मशीन के माध्यम से सारी गंदगी हटवा दी जाए। 

उन्होंने पंचायत घर पर पहुंचकर सचिव व पंचायत सहायक के कक्षा का खुलवाकर उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। जिसमें इस माह की पंचायत सहायक की उपस्थिति नहीं लगी मिली। इस पर डीपीआरओ ने एक से 10 अक्तूबर की अनुपस्थिति लगाकर मानदेय काटने का आदेश दिए। गंदगी मिलने पर चार दिन पहले ही डीपीआरओ सफाई कर्मचारी को निलंबित कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here