मुजफ्फरनगर। लद्धावाला निवासी पुनीत वर्मा की बाइक घर के बाहर से चोरी कर ली गई। बाइक चुराकर ले जा रहे दो युवक सीसीटीवी में दिखाई दिए हैं। शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पीड़ित पुनीत वर्मा ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि छह सितंबर को उन्होंने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी और वह अपने घर में चले गए थे। इसके कुछ देर बाद वह जब बाहर आए तो उन्हें अपनी बाइक घर के बाहर से गायब मिली। यह देखकर उन्होंने आसपास लोगों से बाइक के बारे में जानकारी की, लेकिन किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। पुनीत वर्मा का कहना है कि पास में लगे सीसीटीवी चेक किए गए तो देखा कि उनकी बाइक दो युवक चोरी कर ले जा रहे हैं। यह सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी गई तो पुलिस ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी की मदद से चोरों व बाइक का पता लगाया जा रहा है।