चरथावल। दूधली में 17 सितंबर से शुरू होने वाले मेले की व्यवस्थाओं की तैयारियों में प्रशासन जुट गया। रविवार को थाना प्रभारी ओपी सिंह ने मेला स्थल का मुआयना किया। उन्होंने ग्राम प्रधान शोभित पुंडीर एवं आयोजक कमेटी के रामकुमार आदि से वार्ता की। गांव में करीब छह सौ साल प्राचीन जाहरवीर गोगा म्हाड़ी की मान्यता देश में राजस्थान के बागड़ के बाद मानी जाती है। हर साल मेले में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली सहित कई प्रांतों से लाखों की तादात में श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचते हैं। चरथावल थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ म्हाड़ी स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कमेटी से म्हाड़ी परिसर में कैमरों की व्यवस्था और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की अपील की। मेले में आंगतुकों के लिए की जाने वाली बैरिकेडिंग की जानकारी ली। श्रद्धालुओं के आने और वापस लौटने के लिए अलग-अलग रास्तों को निर्धारण करने के लिए कहा गया। समस्त वाहनों की भीड़ से दूर स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था करने हिदायत दी। म्हाड़ी भगत रामकुमार मरूवा आलगीरपुर, प्रदीप कुमार, ब्रजपाल सिंह, गजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
Home उत्तरप्रदेश मुज़फ्फरनगर मुजफ्फरनगर: दूधली म्हाड़ी पर लगने वाले मेले की तैयारियों में जुटा प्रशासन