मुजफ्फरनगर: हड़ताल खत्म, काम पर लौटेंगे अधिवक्ता

बुढ़ाना। हापुड़ की घटना को लेकर अधिवक्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर खत्म हो गई है। अधिवक्ता आज से न्यायालयों में काम करेंगे। सरकार के प्रति विरोध जारी रहेगा।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक राठी व महासचिव विकास कुमार त्यागी बताया कि सरकार के प्रति अधिवक्ताओं का विरोध जारी रहेगा। 16 सितंबर को ट्रेजरी और रजिस्ट्री ऑफिस पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 22 सितंबर को काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और सरकार का पुतला फूंका जाएगा। 6 अक्टूबर को मंडलवार अधिवक्ताओं का सम्मेलन बुलाया जाएगा। 13 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की समस्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री का प्रयागराज में अधिवेशन होगा। 20 अक्टूबर को लखनऊ में विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here