दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को जी 20 सम्मेलन कार्यक्रम के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जी20 के सफल होने पर दिल्ली वालों का धन्यवाद किया। साथ ही कहा कि दिल्ली की खुबसूरती ऐसी ही बनी रहेगी। शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पीडब्लूडी, शहरी विकास और दिल्ली नगर निगम तीनों मिलकर काम करेंगे और दिल्ली को भविष्य में भी साफ रखा जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि हम जी20 समिट के सफल होने पर दिल्ली की दो करोड़ जनता का धन्यवाद करते हैं। यह पैसा लोगों के टैक्स से आया। इसी टैक्स के जरिए दिल्ली को साफ रखने का काम जारी रहेगा।
दिल्ली मंत्री आतिशी ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों और विभागों का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मिलकर दिल्ली में जी20 समिट को सफल बनाया है। हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से जनता से वादा करते है कि शहर की सड़कों को इसी तरह से साफ रखा जाएगा। इसी तरह से सौंदर्यीकरण का काम जारी रहेगा। जिन इलाकों में अभी गुंजाइश है, वहां पर भी काम को पूरा किया जाएगा।