मोगा: बच्चों की लड़ाई में भिड़े दो परिवार, एक को घर में घुसकर पीटा

मोगा के गांव रामूवाला कलां में कुछ दिन पहले हुई दो बच्चों की लड़ाई को लेकर दो परिवारों में खूनी झड़प हो गई। एक परिवार ने दूसरे परिवार की घर में जाकर बुरी तरह से पिटाई कर दी। इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। हमलावर लड़ाई का सबूत मिटाने के लिए घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए। वहीं पिटाई के बाद पूरे परिवार को 5-6 घंटे घर में ही कैद कर अस्पताल भी नहीं जाने दिया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे परिवार को मोगा सिविल अस्पताल पहुंचाया। 

वहीं पिटाई के आरोपी पति पत्नी ने गांव की पानी की टंकी में चढ़कर दवाई पीकर आत्महत्या करने की चेतावनी दी। करीब दो से तीन घंटे ये हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। मौके पर डीएसपी धर्मकोट पहुंचे और जांच का भरोसा देकर टंकी से पति पत्नी को नीचे उतरवाया। 

जख्मी परिवार की अमनदीप कौर ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके नौवीं में पढ़ने वाली बेटी को उसी स्कूल में नौवीं में पढ़ने वाले एक लड़के ने गलत शब्द कहा। बेटी ने भाई को बताया तो उसका बेटा उस लड़के से पूछने गया। इस पर उसके बेटे की पिटाई की गई। इसी पर दोनों परिवारों में विवाद चल रहा था। 

इसी विवाद में 25 से 30 लोगों ने घर में घुसकर आकर उन पर हमला कर दिया। उनके पति और दिव्यांग देवर को बुरी तरह से पीटा गया। बाद में गेट तोड़कर अंदर आकर हमें भी पीटा गया। आरोपी घर में आग लगाने की बात कहते हुए सीसीटीवी कैमरा की डीवीआर भी ले गए। जख्मी हालत में वे घर में पड़े रहे। आरोपियों ने एंबुलेंस तक नहीं आने दी। 5/6 घंटे बाद पुलिस ने घर से निकाल कर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया।

वही टंकी पर चढ़े चरणजीत कौर के बेटे बसंत सिंह ने कहा कि अमनदीप कौर अक्सर गाली गलौच करती थी। इसकी थाने में शिकायत भी की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आज अमनदीप कौर ने उनके चाचा के लड़के को स्कूल जाते समय रास्ते में घेर कर गाली गलौच की। हमने उनके घर के बाहर धरना दिया तो पुलिस ने आकर हमारे साथ जबरदस्ती की और मेरी मां को धक्के मारे। इसी लिए उसके माता पिता इंसाफ के लिए पानी की टंकी में चढ़ गए।

डीएसपी धर्मकोट रविंदर सिंह ने बताया कि दोनों परिवार में स्कूल में बच्चों के बीच हुई लड़ाई को लेकर विवाद था। इसी कारण दोनों परिवार में लड़ाई हुई है। एक परिवार अस्पताल में एडमिट है, दूसरा परिवार पानी की टंकी पर चढ़ गया था। दोनो तरफ की शिकायत की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here