दौसा में पायलट ने कहा- समय बड़ा बलवान है, सरकार को कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलना ही पड़ेगा

सचिन पायलट के दम पर चुनाव जीते नेता सचिन की खिलाफत करने के बाद अब चुनाव के समय वापस सचिन का साथ लेने की बात कर रहे हैं। मीडिया के इस सवाल के जवाब में सचिन पायलट ने कहा है कि समय बड़ा बलवान होता है। जनता केंद्र से सवाल पूछ रही कि पिछले नौ साल के कार्यकाल में उन्होंने क्या किया?

केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पायलट ने कहा, जनता आज केंद्र सरकार से सवाल पूछ रही है कि पिछले नौ साल के कार्यकाल में उन्होंने क्या किया? नारे दिए, नोटबंदी की, उद्योग बंदी की, किसानों को परेशान किया, जैसे सवाल हैं, जो अब जनता पूछ रही है। बांदीकुई जाते समय सचिन पायलट कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से अभिनंदन और स्वागत लेने के लिए दौसा रुके। जहां उन्होंने राजस्थान सरकार का साढे चार साल का कार्यकाल संतोषप्रद बताया। लेकिन राजस्थान सरकार को सलाह भी दी है कि कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलना ही पड़ेगा।

भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर बोलते हुए सचिन पायलट ने कहा है कि भाजपा ने कुछ दिन पूर्व जनाक्रोश यात्रा निकाली थी, जिसमें लोगों ने देखा कि उस यात्रा में कल भाजपाइयों का आक्रोश था, लेकिन जनता तो आई ही नहीं। यह लोग सदन के अंदर और सदन के बाहर जनता को साथ लिए बिना ही काम कर रहे हैं, उसके बाद भी भाजपाइयों को लगता है कि जनता उनको वोट करें। ये उनकी गलत सोच है, इसलिए मुझे लगता है कि राजस्थान में वापस कांग्रेस की सरकार बनेगी।

जी-20 सम्मेलन में खरगे को भी बुलाना चाहिए था
जी-20 सम्मेलन पर सचिन पायलट ने कहा है कि यह तो देश का कार्यक्रम है। किसी पार्टी का नहीं है। हम तो चाहते हैं कि हमारा देश सबसे शक्तिशाली बने, दुनिया में हमारे देश का नाम हो। जी-20 सम्मेलन में जिस तरह राज्य के मुख्यमंत्रियों को बुलाया था, उसी तरह कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बुलाया जाता, तो उन्हें और भी ज्यादा अच्छा लगता।

लड़की हूं लड़ सकती हूं, प्रियंका गांधी के नारे पर जनरल वीके सिंह के कटाक्ष पर सचिन पायलट ने कहा, राजस्थान में महिला अपराध उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से ज्यादा नहीं है। लेकिन मौका चुनाव का है, इसलिए अब यह लोग कुछ भी कह सकते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि राजस्थान में महिलाओं पर जुर्म करने वाले अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here