पंजाब रोडवेज-पनबस यूनियन ने दी चेतावनी, इस बार सीएम ने मीटिंग न की तो करेंगे चक्का जाम

मुख्यमंत्री का वादा वफा होने के इंतजार में बैठी पंजाब रोडवेज व पनबस यूनियन ने इस बार सीएम को चेतावनी दे दी है। पंजाब रोडवेज व पनबस पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है कि अगर इस बार 14 सितंबर को मुख्यमंत्री ने उनके साथ रखी मीटिंग रद्द की तो वह पूरे पंजाब में बसों का चक्का जाम कर देंगे।

यूनियन के नेताओं का कहना था कि उन्हें यह चेतावनी इसलिए देनी पड़ रही है क्योंकि इससे पहले मुख्यमंत्री 3-4 बार मीटिंग का आश्वासन देकर उसे रद्द कर चुके हैं। कर्मचारियों ने कहा कि अगर इस बार भी मुख्यमंत्री ने ऐसा कुछ किया तो वह पंजाब भर में चक्का जाम कर देंगे। 

यूनियन राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष दलजीत सिंह जल्लेवाला कहा कि यूनियन की तरफ से स्वतंत्रता दिवस पर पटियाला में मुख्यमंत्री के घेराव का कार्यक्रम बनाया गया था, लेकिन प्रशासन ने सीएम से बात करके उन्हें 25 अगस्त को मीटिंग का समय तो दिया लेकिन यह बैठक स्थगित कर दी गई। ऐसा एक नहीं कई बार हुआ है, लेकिन अब उम्मीद है कि यूनियन के साथ जो 14 सितंबर को बैठक रखी गई वह रद्द नहीं होगी व मुख्यमंत्री कच्चे कर्मचारियों की मांगों का समाधान करेंगे। 

उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग की हालत यह है कि पंजाब सरकार पिछले दो सालों के दौरान एक भी नई बस नहीं खरीद पाई है व ट्रांसपोर्ट माफिया राज पूरी तरह से हावी हो गया है। पंजाब सरकार परिवहन विभाग चलाने में विफल हो रही है और परिवहन पर भी ट्रांसपोर्ट माफिया कब्जा होता जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here