अगस्त में घटकर 6.83 फीसदी रह गई खुदरा महंगाई

खाद्य वस्तुओं की कीमतों में नरमी के कारण जुलाई की तुलना में अगस्त में खुदरा महंगाई घटकर 6.83 फीसदी रह गई। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। 

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई जुलाई 2022 में 7.44 फीसदी थी, जबकि यह अगस्त 2022 में 7 फीसदी रह गई। खाद्य महंगाई अगस्त में घटकर 9.94 फीसदी पर आ गई, जो जुलाई में 11.51 फीसदी थी।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2023-24 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई 5.4 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है।

 सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने अगस्त 2023 (प्रोविजनल) के लिए आधार 2012 = 100 पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और ग्रामीण (आर), शहरी (यू) और संयुक्त (सी) के लिए संबंधित उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) जारी किया है। 
 

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक देशभर (सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों) के उप-समूहों और समूहों के लिए भी जारी किए गए हैं।  एनएसओ, एमओएसपीआई के फील्ड ऑपरेशंस डिवीजन के फील्ड स्टाफ द्वारा साप्ताहिक रोस्टर पर व्यक्तिगत दौरे किए जाते हैं, जिसके माध्यम से सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करते हुए चयनित 1114 शहरी बाजारों और 1181 गांवों से मूल्य आंकड़े एकत्र किए जाते हैं। 

 अगस्त 2023 के महीने के दौरान एनएसओ ने 99.6% गांवों और 98.3% शहरी बाजारों से कीमतें इकट्ठा कीं। रिपोर्ट किए गए बाजारवार मूल्य ग्रामीण के लिए 88.8% और शहरी के लिए 91.3% थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here