मुजफ्फरनगर। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जिले में लगातार हादसे हो रहे हैं। सड़क सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सड़कों के गड्ढे चिह्नित करने के लिए कहा। इन गड्ढों को भरने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। दिवाली तक सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाएगा।
कलक्ट्रेट के लोकवाणी सभागार में यातायात सुरक्षा के संबध में आयोजित बैठक में एडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि सभी ब्लैक स्पॉट को चिह्नांकन करते हुए निस्तारण प्रक्रिया समय रहते अमल में लाएं ताकि सड़क हादसों पर अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने, सड़क हादसों में मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से जन सामान्य को यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक अपने-अपने वाहन चलाते हुए शत-प्रतिशत रूप से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में भी कमी आ सकेगी। सड़कों को गड्ढामुक्त करने के अभियान में तेजी लाएं।
जनपद में प्रदूषण जांच केन्द्रों का औचक निरीक्षण समय-समय पर संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया जाए। अवैध पार्किंग, आवेरस्पीड करने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए चालान काटे जाने की कार्यवाही करें। विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।