झज्जर में भाजपा सांसद अरविंद शर्मा बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में पहुंचे। इस दौरान सांसद अरविंद शर्मा ने बताया कि मोनू मानेसर सनातनी है। उन्होंने मानू मानेसर को हिंदू धर्म की रक्षा करने वाला गोभक्त करार दिया है। सांसद ने कहा कि उसने कुछ गलत नहीं किया। जांच हो रही है और जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से उन्हें नहीं लगता कि मोनू मानेसर दोषी है