ट्रांसपोर्टरों में खुशी का माहौल: दिल्ली में BS6 डीजल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन को मिली मंजूरी

राजधानी में बीएस-6 बसों और टेंपो ट्रैवलर के पंजीकरण के लिए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने अनुमति दे दी है। दिल्ली में डीजल बसों का पंजीकरण फिर से शुरू हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद परिवहन विभाग ने इसकी अनुमति दी है। 

विभाग ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत डीजल बसों और टेंपो ट्रैवलर (आठ सीट) का पंजीकरण हो सकेगा। ऐसे में इन वाहन चालकों को अब दिल्ली से अन्य राज्यों में पंजीकरण के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। वह दिल्ली में ही डीजल वाहन पंजीकृत करा सकते हैं।परिवहन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में इन वाहनों को मंजूरी दी गई है।

यह अनुमति इंटर स्टेट कैरेज के लिए है, जिसमें ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट होल्डर हैं। अनुमति मिलने के बाद ट्रांसपोर्टरों ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि इस आदेश का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। वह कहते हैं कि अब इससे पंजीकरण आसान होगा। दिल्ली के ट्रांसपोर्टर्स परेशान होते रहे, बल्कि काफी ट्रांसपोर्टर्स ने डीजल बसों और टेंपो ट्रैवलर का रजिस्ट्रेशन दूसरे राज्यों से करवाया। इस से दिल्ली सरकार को भी लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ।

सहूलियत मिली पर आदेश काफी देर से आया : सम्राट
दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने कहा कि पंजीकरण के लिए पहले अन्य राज्यों में जाना पड़ता था। इससे अब सहूलियत मिली है। हालांकि वह कहते हैं कि यह आदेश काफी देर से आया है। इससे लाखों को ट्रांसपोर्टर्स को नुकसान हुआ है। इससे कई ट्रांसपोर्टर्स ने दूसरे राज्यों में शरण ले ली है। वह कहते हैं कि इस आदेश का स्वागत करते हैं। बीएस 6 डीजल बसों का रजिस्ट्रेशन एक महीने पहले खोलना चाहिए था। काफी ट्रांसपोर्टर्स इस वजह से नई बसें नहीं खरीद पाए हैं। बता दें वर्ष 2015 में एनजीटी ने 2000 सीसी से ज्यादा डीजल इंजन वाले वाहनों पर पाबंदी लगा दी थी। इसके बाद से दिल्ली में डीजल बसों का पंजीकरण बंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here