राजोरी के नौशेरा में जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा हुआ है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार दो अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए उप जिला अस्पताल ले जाया गया। इनमें से भी एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस की जांच जारी है।