ब्रिटेन में अमेरिकन एक्सएल बुली नस्ल के कुत्ते पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह प्रतिबंध 13 सितंबर प्रभावी हुआ. इस नस्ल का स्वामित्व, प्रजनन, बिक्री या आयात करना अवैध है. एक्सएल बुली कुत्ते के आकार, ताकत और आक्रामकता को देखते हुए इस पर बैन लगाया गया है.
ब्रिटिश सरकार ने 2022 में खतरनाक कुत्तों की नस्लों पर एक अध्ययन किया, जिसमें पाया गया कि अमेरिकन एक्सएल बुली गंभीर कुत्तों के हमलों में शामिल होने वाली सबसे संभावित नस्लों में से एक थी. अध्ययन में यह भी पाया गया कि इस नस्ल का स्वामित्व आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों के पास होने की अधिक संभावना है.
अमेरिकन एक्सएल बुली पर प्रतिबंध को मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है. कुछ लोग प्रतिबंध का समर्थन करते हुए तर्क देते हैं कि जनता को खतरनाक कुत्तों से बचाने के लिए यह आवश्यक है. अन्य लोग प्रतिबंध का विरोध करते हुए तर्क देते हैं कि कुछ लोगों के कार्यों के लिए किसी विशेष नस्ल के सभी कुत्तों को दंडित करना अनुचित है.ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने कहा ‘अमेरिकन एक्सएल बुली कुत्ते हमारे समुदायों के लिए खतरा है. मैंने इस नस्ल को परिभाषित करने और उस पर प्रतिबंध लगाने के लिए तत्काल कार्य करने का आदेश दिया है ताकि हम इन हिंसक हमलों को समाप्त कर सकें और लोगों को सुरक्षित रख सकें.’