नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष एवं सांसद फारूक अब्दुल्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवा महिला संवाददाता सांसद फारूक से किसी विषय पर सवाल पूछने की कोशिश करती हैं। जैसे ही वह अपनी बात शुरू करती हैं तो फारूक उनसे कुछ अनुचित सवाल पूछ कर उन्हें असहज महसूस करा देते हैं और बिना सवालों के जवाब दिए आगे बढ़ जाते हैं।
क्या है वीडियो में
वीडियो में फारूक अब्दुल्ला महिला रिपोर्टर से पूछते दिख रहे हैं। ये बातचीत हिंदी और कश्मीर भाषा में की गई है। वह कहते हैं, ‘तुम शादी कब करोगी? क्या तुमने अपना पति चुन लिया है? क्या आपके माता-पिता तुम्हारे पति को चुनेंगे या तुम चुनोगी? यह मेहंदी आपके हाथों पर क्यों है?
इस पर संवाददाता कहती हैं कि मेरे बड़े भाई की शादी थी। इस लगाई है। फिर फारूक पूछते हैं तो क्या उसकी पत्नी कुछ दिन उसके साथ रहेगी या उसे छोड़ देगी? और ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं। वह फिर पूछते हैं कि क्या तुमने शादी कर ली?
इस पर संवाददाता कहती हैं, ‘सर मैं अभी बहुत छोटी हूं।’ फिर फारूक कहते हैं, सावधान रहो कि क्या पता तुम किसी से विवाह करो। वह औरतों के साथ घूम रहा हो और तुम्हें पता भी न चले। इस दौरान उनके आस-पास के पुरुष भी हंसते नजर आ रहे हैं। और फारूक अब्दुल्ला बिना महिला के प्रश्न का उत्तर दिए चले जाते हैं।
सोशल मीडिया पर इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने इसे नारीद्वेश बताया है। एक अन्य यूजर्स ने लिखा एक साक्षात्कार के दौरान व्यक्तिगत और अनुचित टिप्पणियाँ करना न केवल अपमानजनक है। साथ ही एक अनुभवी राजनेता के लिए भी अशोभनीय है। वहीं, एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि कार्यस्थल को महिलाओं के लिए असुविधाजनक बनाने का अगर कभी कोई मामला हो ये उनमें से एक है।