तेलंगाना पुलिस के खुफिया विभाग ने मोस्ट वांटेड माओवादी दीपक राव (Deepak Rao) गिरफ्तार को गिफ्तार कर लिया है। यह तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) के लिए बड़ी सफलता है। दीपक राव कितना बड़ा वॉन्टेड था, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उसके सिर पर 25 लाख का इनाम था। पुलिस ने आज यानी शुक्रवार को हैदराबाद के कुकटपल्ली में मलेशियाई टाउनशिप के पास से दीपक राव को दबोच लिया है। दीपक सीपीआई के दक्षिण क्षेत्रीय ब्यूरो की पश्चिमी घाट विशेष क्षेत्रीय समिति का सचिव है। उसके पास से पुलिस ने छह जिंदा कारतूसों के साथ एक रिवॉल्वर, एक लैपटॉप और 47,250 रुपये नकद बरामद किए हैं।
अपने दो दोस्तों से मिले राव
तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राव ने दो बार हैदराबाद का दौरा किया। वह फिर से हैदराबाद की दौरा करने आ रहा था, लेकिन खुफिया ब्यूरो द्वारा एकत्र की गई जानकारी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। महानिदेशक ने कहा कि राव ने महेंद्र टेक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, माधापुर के निवासी फिल्म संपादक बी अजित कुमार और मलेशियाई टाउनशिप के निवासी रंजीत शंकरन से मुलाकात भी की है, वे कॉलेज के समय उनके दोस्त थे।
कई गैरकानूनी गतिविधियों में थी संलिप्तता
राव जिनसे मिले हैं उन दोनों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पुलिस ने कहा कि राव लगभग चार दिन पहले हैदराबाद आए थे और एक बैठक में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के माड जा रहे थे। एसआईबी ने राव को लेकर खूफिया जानकारी दी थी, उस पर कार्रवाई करते हुए साइबराबाद पुलिस ने राव को कुकटपल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। राव की विभिन्न गैरकानूनी गतिविधियों में उसकी संलिप्तता थी।