जननायक जनता पार्टी जितनी स्पीड से सत्ता तक पहुंची है उससे भी ज्यादा स्पीड से बाहर भी जाएगी। ऐसे में इस पार्टी के नेताओं में खलबली मची हुई है। अगले चुनाव में यह पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल पाएगी जबकि भाजपा को प्रदेश में 10 सीटें मिलना भी मुश्किल है तो वहीं कांग्रेस सत्ता से कोसों दूर है । इस पार्टी के नेता अपने-अपने वर्चस्व को बचाने के लिए एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं। यह कहना है इनेलो नेता अभय चौटाला का।
शनिवार को यहां 25 सितंबर को कैथल में ताऊ देवीलाल जयंती पर होने वाले सम्मान दिवस रैली के लिए न्यौता देने पहुंचे थे। सैनी धर्मशाला में सभा का आयोजन किया गया, जहां उन्होंने कहा कि तीनों ही पार्टियों को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से जनता इतनी दुखी हो चुकी है कि अब उसे सत्ता से बाहर करने के लिए चुनाव की इंतजार कर रही है। भाजपा के प्रति यह गुस्सा लोगों में उन्हें अपनी परिवर्तन यात्रा के दौरान भी देखने को मिला।
एक-एक व्यक्ति इस सरकार से दुखी मिला तो वहीं हर कोई इनेलो को ही सत्ता में लाना चाहता है। चौटाला ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को प्रदेश से कुछ लेना-देना नहीं है। यह जनता भी जान चुकी है। इस पार्टी के नेता अपना-अपना वर्चस्व दिखाने में लगे है, जिसके लिए वे एक-दूसरे पर अखबारों में बयानबाजी करते रहते हैं। एसी कमरों से बाहर न निकलने वाले कांग्रेसी नेता इनेलो की परिवर्तन रैली से घबराकर लोगों के बीच जाने लगे, लेकिन वहां भी खुद को ही साबित करने मे लगे हैं। इस पार्टी ने हाथ से हाथ जोड़ो नहीं हाथ से हाथ तोड़ो कार्यक्रम चलाया हुआ है।
कुरुक्षेत्र में होनी थी रैली, निकलेगा बड़ा संदेश
अभय चौटाला ने कहा कि सम्मान दिवस रैली कुरुक्षेत्र में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन धान का सीजन शुरू होने के चलते यहां अनाजमंडी में आवक तेज होने लगती है। ऐसे में यह रैली कैथल रखी गई और वहां भी पार्टी के नेता ऐसी जगह देखने में लगे हैं, जहां अधिक से अधिक लोग जुट सके। इस रैली में हुजुम उमड़ेगा और देश भर से बड़े नेता सरीक होंगे। इस रैली से इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की अध्यक्षता में बड़ा संदेश निकलेगा।
नूंह प्रकरण में दोषी पर हो कार्रवाई
अभय चौटाला ने कहा कि नूहं प्रकरण में भाजपा की सच्चाई बाहर आ चुकी है। भाजपा सरकार ने खुद कहा था कि इसमें साजिश रची गई, लेकिन इसके सूत्रधार का नाम उजागर नहीं कर पाई जबकि वे इसके लिए विधानसभा में भी आवाज उठाते रहे। कांग्रेस विधायक मामन खान दोषी है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन कोई भी निर्दोष फंसाया न जाए।