मुजफ्फरनगर में 9 महीने पहले ब्रेजा कार में मिले युवक की हत्या कीटनाशक मिली शराब पिलाकर की गई थी। पुलिस ने घटना का राजफाश करते हुए दावा किया है कि मोहन की हत्या अवैध संबंधों के शक में की गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन हत्यारोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मुजफ्फरनगर रिजर्व पुलिस लाइन में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि 1 जनवरी 2023 को थाना छपार के बिजोपुरा कट पर खड़ी कार से एक लाश बरामद हुई थी। उन्होंने बताया कि बरामद शव मोहन हुड्डा निवासी गांव पलड़ी थाना बहालगढ़ जिला सोनीपत हरियाणा का था। एसपी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने हत्याकांड की जांच शुरू कर दी थी।
विसरा जांच रिपोर्ट में सामने आया था कि मोहन की मौत शराब में कोई कीटनाशक पदार्थ मिलाकर पिलाए जाने से हुई थी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी थी। मोहन के भाई दीपक ने मुन्ना पुत्र भोपाल निवासी बहालगढ़ पर हत्या का शक जताया था। एसपी सिटी ने बताया कि थाना छपार पुलिस ने जांच में दीपक के आरोप सही पाए गए।
हरिद्वार ले जाने की कही थी बात
पुलिस ने विवेचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सहारनपुर कट के पास से मुन्ना, उसके भांजे आशु पुत्र रनवीर निवासी मोहल्ला भटन थाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा और विजयपाल उर्फ तेलु पुत्र सुनहरा निवासी मोहल्ला जसवंतपुरी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि मुन्ना को शक था कि मोहन के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं। मोहन शराब पीने का आदी था इसलिए उसे कार में लेकर मुन्ना और उसके भांजे और दोस्त विजयपाल ने उसकी हत्या की योजना बनाई। हरिद्वार घुमाने के बहाने से मुन्ना मोहन को कार में लेकर आया। बिजोपुरा कट के पास उसे जहरीली शराब पिलाकर मार दिया।