दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे यशोभूमि के पहले चरण का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज द्वारका में यशोभूमि नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। साथ ही द्वारका सेक्टर 21 से सेक्टर 25 में एक नए मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे। देश में बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करना मोदी का दृष्टिकोण है। अधिकारियों ने कहा कि द्वारका में यशोभूमि के संचालन से इस अभ्यास को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।

दुनिया के सबसे बड़े एमआईसीई में से होगा एक 
अधिकारियों ने बताया  कि 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक के कुल परियोजना क्षेत्र और 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक के कुल निर्मित क्षेत्र के साथ यह दुनिया की सबसे बड़ी एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां) सुविधाओं में अपनी जगह बनाएगा। 73,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बने कन्वेंशन सेंटर में मुख्य सभागार, भव्य बॉलरूम और 13 बैठक कक्ष सहित 15 सम्मेलन कक्ष शामिल हैं। जिसमें एक साथ कुल 11,000 प्रतिनिधि इकठ्ठे हो सकते हैं।

एक साथ बैठ सकेंगे छह हजार मेहमान
मुख्य सभागार कन्वेंशन सेंटर के लिए हॉल है और इसमें एक साथ लगभग छह हजार मेहमान की बैठ सकते हैं। अनोखी पंखुड़ी वाली छत वाला भव्य बॉलरूम लगभग 2,500 मेहमानों की मेजबानी कर सकता है। इसमें एक विस्तारित खुला क्षेत्र भी है, जिसमें 500 लोग बैठ सकते हैं। उन्होंने कहा कि आठ मंजिलों में फैले 13 बैठक कक्षों में विभिन्न स्तरों की विभिन्न बैठकें आयोजित करने की परिकल्पना की गई है।

इस्तेमाल की गई अत्याधुनिक तकनीक
यशोभूमि दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉल में से एक है। अधिकारियों ने कहा कि इसमें रंगोली पैटर्न का प्रतिनिधित्व करने वाले पीतल की जड़ाई के साथ टेराजो फर्श, निलंबित ध्वनि अवशोषक धातु सिलेंडर, रोशनी वाली पैटर्न वाली दीवारों के रूप में भारतीय संस्कृति से प्रेरित सामग्री और वस्तुएं शामिल हैं। बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) ने कहा कि यह स्थिरता के प्रति एक मजबूत प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करता है, क्योंकि यह 100 प्रतिशत अपशिष्ट जल के पुन: उपयोग, वर्षा जल संचयन, छत पर सौर पैनलों के साथ अत्याधुनिक अपशिष्ट जल उपचार प्रणाली से सुसज्जित है और इसके परिसर को सीआईआई के इंडियन ग्रीन से ग्रीन सिटीज प्लैटिनम प्रमाणन प्राप्त हुआ है। 

द्वारका सेक्टर 25 में नए मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के साथ यह दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से भी जुड़ जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की परिचालन गति को 90 किमी/घंटा से बढ़ाकर 120 किमी/घंटा करेगी, जिससे यात्रा का समय कम हो जाएगा। नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक की कुल यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here