बारामूला जिले के उरी शहर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों में से एक को पाकिस्तानी सेना ने कवरिंग फायर दिया। शनिवार को सुरक्षा बलों ने तीनों घुसपैठियों को मार गिराया।
पीर पंजाल ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर पीएमएस ढिल्लो, डीआइजी उत्तरी कश्मीर विवेक गुप्ता, 5 जेके राइफल के कंपनी कमांडर अंकुर सुहाग ने पत्रकार वार्ता कर उड़ी में हुई घुसपैठ मामले की जानकारी दी। इस दौरान कमांडर पीएमएस ढिल्लोने बताया कि पिछले कुछ दिनों से खुफिया एजेंसियों से जानकारी की मिल रही थी कि पाकिस्तान की तरफ से बारामुला के उड़ी क्षेत्र में घुसपैठ कराए जाने की कोशिश की जा रही है, ताकि यहां अशांति पैदा की जा सके। इसी के मद्देनजर पुलिस और सेना सतर्कता बढ़ाई हुई थी।
बारिश और धुंध के बीच शनिवार सुबह करीब छह बजकर चालीस मिनट पर रुसतम बटालियन ने हथलंगा नाले के पास तीन से चार घुसपैठियों को सीमा के इस पार आते हुए देखा। सतर्क जवानों ने जब उनसे संपर्क बनाया तो मुठभेड़ शुरू हो गई। पहले दो घंटे की गोलीबारी में एक आतंकी को मार गिराया गया। नौ बजे के करीब फिर शुरू हुई गोलीबारी में दूसरा आतंकी मार गया और एक अन्य घायल हुआ। तीसरा आतंकी के बचाव के लिए पाकिस्तान की सीमा की तरफ बढ़ गया। भारतीय सेना ने दो आतंकियों के शव बरामद कर लिए। जब तीसरे आतंकी की खोज के लिए आगे बढ़े तो पाकिस्तान की सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी। इससे तीसरे आतंकी को पाकिस्तान सीमा में दाखिल होने में मदद मिली। आठ घंटे तक चले ऑपरेशन में दो आतंकी मार दिए गए हैं, जिनके शव मिल गए हैं। तीसरा घायल आतंकी भी मारा गया है। ये अनुमान है कि उसका शव सीमा के उस पार से रिकवर कर लिया गया है।