प्रयागराज: विद्यालय के 27 बच्चे अचानक हुए बीमार, मचा हड़कंप

मेजा इलाके के राज नारायण यादव जूनियर हाई स्कूल गेदुराही में सोमवार दोपहर में अचानक 27 बच्चे बीमार हो गए। उन्हें अचानक सांस लेने में दिक्कत आने लगी। उनकी पूरी शरीर ऐंठने लगी। यह देख स्कूल में अफरातफरी मच गई। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल बीमार बच्चों को सीएचसी मेजा पहुंचा। जहां इलाज शुरू किया गया। दो बच्चों की हालत नाजुक थी, इसलिए उन्हें शहर के लिए रेफर कर दिया गया।

सूचना पर मौके पर एसडीएम अमित गुप्ता और एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्रा भी पहुंच गए थे। हालांकि चिकित्सकों ने गर्मी की वजह से बच्चों की तबीयत खराब होनी बता रहे हैं। बीमार बच्चों में अंजलि, प्रांजली, सौरभ, दीपांशु, संजना, स्नेहा प्रजापति, ज्योति यादव, अंजलि, शरद, पूनम भारतीय, अंजलि, प्रजापति सहित 27 बच्चे शामिल हैं।

27 school children suddenly fell ill, admitted to CHC Meja after having trouble breathing

कई बच्चों का इलाज करने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि गर्मी की वजह से बच्चों की तबीयत खराब हुई है। उधर  ,अस्पताल में जनरेटर ना चलने पर अभिभावकों ने प्रदर्शन भी किया बाद में खराब पड़े जनरेटर को ठीक कराया गया।

27 school children suddenly fell ill, admitted to CHC Meja after having trouble breathing

अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना और चिकित्सकों से बातचीत की। विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर अभिभावकों ने काफी नाराजगी जाहिर की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here