मुजफ्फरनगर: बंधन बैंक के कर्मचारी से लूट, नगदी व टैबलेट छीनकर फरार हुए बदमाश

मुजफ्फरनगर में रामराज थाना क्षेत्र के गांव हासिमपुर-मीरापुर मार्ग पर एक बाग के निकट चार अज्ञात बदमाशों ने बंधन बैंक कर्मी की मोटरसाइकिल को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद कर्मचारी से 32,450 रुपये की नकदी और टैबलेट लूटकर फरार हो गए। वहीं, राहगीनों ने लूट की सूचना डायल 112 को दी। 

बंधन बैंक मैनेजर राहुल कुमार ने बताया कि बुढ़ाना के अलीपुर अटेरना निवासी रिजवान बैंक की किश्त के रुपये इकट्ठा कर गांव हाशिमपुर मार्ग से मुक्कलमपुरा जाने वाले मार्ग से होते हुए मीरापुर शाखा लौट रहा था। जैसे ही वह मार्ग पर स्थित आम के बाग के समीप पहुंचा तो पहले से घात लगाकर सड़क पर खड़े चार अज्ञात बदमाशों ने उसकी चलती हुई बाइक को धक्का मारकर गिरा दिया। बैग में रखी 32,450 रुपये नकदी व टैबलेट छीनकर बदमाश दो बाइकों पर बैठकर मीरापुर की ओर फरार हो गए। 

पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन, अज्ञात बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव व सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here