शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में सबसे सुरक्षित माने जाने वाली ऑफिसर्स कॉलोनी में एक बार फिर वारदात हो गई। एसडीएम के आवास में घुसकर करीब एक लाख रुपये के माल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस मामले में सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पूर्व में एसडीएम सदर रहे सुशांत श्रीवास्तव ऑफिसर्स कॉलोनी के आवास संख्या बी-20 में रहते थे। उनका तबादला इटावा हो गया है। उन्होंने अभी तक आवास को खाली नहीं किया है। काफी समय से उनका आवास बंद है। उनके बंद आवास में चोरों ने घुसकर सामान चोरी कर लिया।
17 सितंबर को सुशांत श्रीवास्तव को जानकारी होने के बाद उन्होंने एसपी सिटी सुधीर जायसवाल और सीओ सिटी को जानकारी दी। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। चोर एलईडी टीवी, साउंड बॉक्स, कपड़े आदि चोरी कर ले गए हैं। चोरों ने अलमारी में तोड़फोड़ भी की है।
अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज
एसडीएम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया कि चोरी के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले भी एसडीएम राशि कृष्ण के बंद आवास में चोरी की घटना हो चुकी है। पुलिस ने उस घटना का खुलासा भी नहीं किया है।
वहीं ऑफिसर्स कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला की हत्या भी हो चुकी है। पुलिस हत्यारों का सुराग नहीं लगा सकी है। अब फिर से वारदात हो गई। इस बार चोरों ने एसडीएम के आवास में सेंध लगा दी।