दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र के बवाना सेक्टर-3, ओ-ब्लॉक प्लॉट नंबर 58 में स्थित एक फैक्टरी में विस्फोट हो गया। प्लास्टिक फैक्टरी में हुए इस विस्फोट के कारण छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुल छह फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं।