भाजपा द्वारा निकाली गई परिवर्तन यात्रा मंगलवार देर शाम को बेमेतरा पहुंची। इस यात्रा में पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह, विधायक शिवरतन शर्मा, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, भूपेंद्र सवन्नी, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी समेत अन्य नेता शामिल हुए। मंगलवार को बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में देर शाम को सभा हुआ। वहीं दूसरे दिन आज बुधवार को परिवर्तन यात्रा में झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए।
बुधवार दोपहर को बेमेतरा में झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने चुनाव के दौरान जो वादे किए उन्हें पूरा नहीं किया। राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू किए जाने का दावा भी किया गया था। लेकिन, आज छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बड़ी आबादी को निशुल्क अनाज मुहैया कराया है, वहीं बघेल सरकार ने पीडीएस में भी घोटाला किया। गोधन में भी घोटाला करने से यह सरकार पीछे नहीं रही। वहीं अब ये यात्रा दुर्ग-भिलाई की ओर रवाना हो चुकी है। इससे पहले रास्ते में पढ़ने वाले देवरबीजा, कुदवा, धमधा में सभा आयोजन किया जाएगा।