राजस्थान: सचिन पायलट बोले- अक्तूबर में आएगी कांग्रेस की सूची

कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पालयट ने टोंक में बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए अक्तूबर में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होगी। हम सब मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और एक बार फिर सरकार बनाएंगे।

इधर, पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। एक जनसभा को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि कौन क्या जिम्मेदारी निभाएगा, इसका निर्णय पार्टी करेगी। पायलट ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब मैंने पहले टोंक से चुनाव लड़ा था, तब आपने वोटों के बड़े अंतर से मुझे जिताया था। इस बार आपको उससे भी ज्यादा वोटों से जिताना है।

सभा को संबोधित करते हुए पायलट ने भाजपा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा वाहवाही लूटने के लिए महिला आरक्षण बिल लेकर आई है। ये लोग कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। उन्होंने कहा कि अगर इन्हें महिलाओं को आरक्षण देना ही था तो संशोधन की क्या जरूरत थी। 

हमारी सरकार ने जो महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में पास करवाया था, उसे लागू कर देते। भाजपा जो बिल लाई है उसे लागू होने मे 6-7 साल लगेंगे। जनगणना होगी, परिसीमन होगा। इसके बाद ही इसे लागू किया जाएगा। केंद्र सरकार ने ये सब वाहवाही लूटने के लिए किया है।

सभा के दौरान सचिन पायलट ने प्रदेश स्तरीय नेताओं पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं में फूट है। केंद्र के नेताओं को राज्य के लीडर्स पर भरोसा नहीं है। ऐसे में केंद्र सरकारा के मंत्री बार-बार राजस्थान में आ रहे हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here