अमरोहा: मंडी धनौरा विधायक ने सरकारी अस्पताल की सुविधाएं बढ़ाने को कहा

मंडी धनौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बृहस्पतिवार को आयुष्मान भारत योजना के 27 लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए। भाजपा विधायक राजीव तरारा ने मुख्य चिकित्साधिकारी व अधीक्षक को अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाने की बात कही।

लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित करते हुए विधायक राजीव तरारा ने कहा कि यह भाजपा सरकार की क्रांतिकारी योजना है।

इसमें लाभार्थियों को पांच लाख रुपये वार्षिक का मुफ्त उपचार मिलता है। उन्होंने कहा कि सरकार बगैर भेदभाव के काम कर रही है। उन्होंने महिला आरक्षण बिल का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा महिलाओं को बराबरी का अधिकार देती है। अस्पताल की हालत देखकर विधायक ने सीएमओ डॉ. एसपी सिंह से इसमें सुधार करने की बात कही। 

उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने व सफाई पर जोर दिया। विधायक ने धनौरा सीएचसी को गजरौला की सीएचसी जैसी बनाने के निर्देश दिए। सीएमओ ने सात दिन के भीतर अस्पताल की दशा सुधारने का आश्वासन दिया।

उन्होंने सरकारी अस्पताल में दो चिकित्सकों की तैनाती किए जाने की जानकारी दी। मौके पर अधीक्षक डॉ. मनदीप कुमार, जसवीर जोनी, कमल अग्रवाल, महावीर जैन, सुरेंद्र सैनी, अभिषेक वर्मा आदि मौजूद थे।

अस्पताल में लगेगी नई एक्सरे मशीन

मंडल भर में एक्सरे की संख्या को लेकर नंबर एक पर रहने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इसकी स्थिति बेहद खराब है। एक्सरे मशीन के 18 साल पुरानी होने व पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिलने के कारण एक्सरे की संख्या कम होती जा रही है।

पूर्ववर्ती सीएमओ ने अधीक्षक को प्रतिदिन कम से कम 30 एक्सरे करने के निर्देश दिए थे। सरकारी अस्पताल में नई एक्सरे मशीन लगाने के लिए विधायक राजीव तरारा ने स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की थी। सीएमओ एसपी सिंह ने जानकारी दी कि जनपद पर चार नई एक्सरे मशीन आई है। एक एक्सरे मशीन धनौरा के सरकारी अस्पताल में लगाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here