सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिल्ली के कमला नगर इलाके में एक क्रोमा सेंटर में कर्मचारियों और ग्राहक के बीच हाथापाई हो रही है। यह घटना बीते दिन की बताई जा रहा है। आईफोन 15 सीरीज की सप्लाई में देरी पर विवाद हुआ था।
दिल्ली पुलिस ने कमला नगर इलाके में आईफोन 15 की सप्लाई में देरी के आरोप में मारपीट करने वाले ग्राहक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। मोबाइल शॉप के कर्मचारियों और ग्राहक के बीच हाथापाई हुई थी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।