लखनऊ: पुलिस अफसर की बेटी की स्कूटी बाइक से टकराई, युवक को जमकर पीटा

फीनिक्स मॉल के सामने शनिवार सुबह एक बाइक और स्कूटी में टक्कर हो गई। बाइक सवार युवक बुद्देश्वर निवासी अंकित व स्कूटी सवार छात्रा के बीच कहासुनी होने लगी।

बाइक में हुए नुकसान की आधी भरपाई की बात पर छात्रा स्कूटी छोड़कर चली गई। कुछ देर बाद वह कार से अपने पुलिस अफसर पिता के साथ वहां पहुंची। पुलिसकर्मियों ने युवक को जमकर पीटा। ये देख वहां मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

लोगों का आरोप है कि पुलिस वालों ने युवक की कनपटी पर पिस्टल लगा दी। सूचना पर चौकी की पुलिस पहुंची। युवक ने तहरीर दी। इसके बाद मामला शांत हुआ। वहीं, छात्रा का कहना था कि अंकित ने स्कूटी की चाबी निकालकर अभद्रता की थी।

हालांकि, देर शाम इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहता है। इसलिए कार्रवाई नहीं की गई। घटना के कई वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, छात्रा के पिता पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here