केशव प्रसाद मौर्य बोले: यूपी की सभी 80 सीटें जीतेंगे, केंद्र में फिर बनेगी मोदी सरकार

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की जीत का दावा किया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर भाजपा जीतेगी और केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी। केशव प्रसाद मौर्य रविवार को बरेली पहुंचे। उन्होंने मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह व सामाजिक सम्मेलन में 35 शिक्षकों, छात्रों को सम्मानित किया। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए भ्रष्टाचार में डूबे सभी विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने गरीबों और पिछड़ों का शोषण किया है, उनके खिलाफ यह निर्णायक लड़ाई है। चुनाव में भ्रष्टाचार, परिवारवाद की जमानत जब्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता है कि तीसरी बार मोदी सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता है। 

समाज में प्रतिभा की कमी नहीं 

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह तो सागर की बूंद जैसा सम्मान है। समुद्र जैसी प्रतिभाओं का सम्मान होना अभी बाकी है। समाज में प्रतिभा की कमी नहीं है। डबल इंजन की सरकार प्रतिभावानों के साथ है। डिजिटल भारत में हर प्लेटफॉर्म पर युवाओं ने नई पहचान बनाई है। यहां तक नासा में 30 फीसदी भारतीयों का योगदान है। आईआईटी संस्थान में ऐसे युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है। सरकार को किसानों को आगे बढ़ाने का काम किया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here