पीलीभीत में भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कुर्सी को लेकर कही ऐसी बात

पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को ललौरीखेड़ा ब्लॉक के गौनेरा समेत कई गांव में जनसंवाद किया। ग्राम पंचायत गौनेरा में सांसद ने जनसंवाद के दौरान राजनीति पर चुटकी ली। सांसद की बात सुनकर वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे। दरअसल, जनसंवाद में एक समर्थक जमीन पर बैठ हुआ था। उसे देख वरुण गांधी ने कहा कि आप कुर्सी पर बैठ जाइए। 

वरुण गांधी की बात सुनकर समर्थक उठा और कुर्सी लेकर दूसरी जगह रखकर उस पर बैठ गया। इस पर सांसद ने कहा कि कुर्सी हमने यहां की तो आपने कुर्सी वहां रख दी। इसका मतबल जीवन में कुर्सी बहुत मुश्किल से मिलती है। सांसद की बात सुनकर लोग हंसने लगे। कार्यक्रम में उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और समाधान कराने का भरोसा दिलाया। सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार सुबह अपने अस्थायी निवास शंकर सालवेंट पर जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं को सुना। इसके बाद ललौरीखेड़ा ब्लाक के ग्राम हंडा, भानपुर, तेजनगर-महताबनगर, गौनेरी बदी, गौनेरी दान, गौनेरी, सूरजपुर शिवनगर, चांद ड़ाढ़ी, नूरपुर, शाही आदि गांव में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। 

सोमवार को बहेड़ी में किया था जनसंवाद 

इससे पूर्व सांसद वरुण गांधी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के बहेड़ी क्षेत्र में पहुंचे थे। यहां भी उन्होंने कई गांवों में जनसंवाद किया। सांसद ने कहा कि भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को चाट रहा है। हालत ऐसे हैं कि एक बुजुर्ग को अपने बेटे की उम्र के अधिकारी से साहब कहना पड़ता है, जबकि अफसर का वेतन जनता की जेब से जाता है। 

वरुण गांधी ने कहा कि अगर ईमानदारी और देशभक्ति के लिए आवाज नहीं उठाई तो हमारे देश में हमेशा के लिए लोकतंत्र शांत हो जाएगा। इसलिए जनता को अपने हक की आवाज उठानी है। उन्होंने कहा कि देश मेरा भी है, मैं क्यों डरूं। जनता के हक की आवाज उठाता रहूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here