भदोही में आज मुस्तैद रही पुलिस: तीन मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्र व बेटे की पेशी

सामूहिक दुष्कर्म सहित तीन मुकदमों में सपा एवं निषाद पार्टी के पूर्व विधायक विजय मिश्र एवं उनका बेटा विष्णु मिश्र मंगलवार को एमपीएमएलए कोर्ट में पेश हुए। जहां दुष्कर्म के मुकदमें में दो घंटे से अधिक समय तक बहस चली। बहस पूरी न होने की स्थिति में शेष बहस के लिए अगली तारीख 29 सितंबर तय की गई। वहीं दो अन्य मामलों में समय अभाव के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने इसके लिए पांच अक्तूबर की तारीख तय की। पेशी को लेकर कोर्ट परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा।

मंगलवार को पूर्व विधायक की पेशी को लेकर पुलिस अलर्ट रही। न्यायालय के आसपास एवं लखनो तिराहे पर पुलिस टीमें जांच-पड़ताल करती रहीं। पूर्व विधायक व उनके बेटे विष्णु मिश्रा की पेशी दुष्कर्म, संपत्ति हड़पने और एके-47 मामले होनी थी। इसको लेकर कोर्ट परिसर में गहमागहमी का माहौल था। करीब 11 बजे पूर्व विधायक विजय मिश्र और उनका बेटा विष्णु मिश्र को कड़ी सुरक्षा के बीच एमपी-एमएलए, अपर सत्र न्यायाधीश सुबोध सिंह की कोर्ट में पेश किया गया। जिसमें उनकी तरफ से हाईकोर्ट के अधिवक्ता तारा सिंह गुप्ता ने बहस की। दुष्कर्म के मामले में कोर्ट में करीब दो से ढाई घंटे तक बहस चली। सुनवाई पूरी न होने पर सुनवाई के लिए अगली तारीख 29 सितंबर तय की गई। उनके अधिवक्ता आनंद शुक्ला ने बताया कि आर्म्स एक्ट और संपति हड़पने के मुकदमें की सुनवाई समय के अभाव में नहीं हो सकी। इसलिए उसकी सुनवाई के लिए कोर्ट ने 5 अक्तूबर की तारीख तय की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here