दतिया में गणपति विसर्जन के लिए गए आठ बच्चे कुंड में डूबे, चार की मौत

दतिया में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इसमें चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ग्राम निआऊल बड़ेनिया में सिद्ध बाबा मंदिर परिसर में गणपति विसर्जन के दौरान आठ बच्चे कुंड में डूब गए। इनमें अंश पाल पिता ब्रजमोहन पाल (14), कृष्णा पाल पिता रामहजुर पाल (16) और आस्था पिता श्रीराम पाल (15) हैं।

इसके अलावा बाकी बच्चों को बचा लिया गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर मौजुद है, वहीं एसपी प्रदीप शर्मा पीड़ितों के बीच पहुंचे हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here