वाइब्रेंट गुजरात समिट के कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं। वह आज अहमदाबाद के साइंस सिटी में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में पहुंचेंगे। कार्यक्रम में उद्योग संघों, व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों, युवा उद्यमियों, उच्च और तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों के छात्रों सहित अन्य लोगों की भागीदारी होगी।

वहीं, पीएम मोदी दोपहर करीब 12.45 बजे छोटा उदयपुर के बोडेली जाएंगे, जहां वह 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सरकारी बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी बुधवार को गुजरात के छोटा उदयपुर में 22 जिलों के ग्रामीण इलाकों में वाई-फाई सुविधाओं सहित 5,206 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। गुजरात सरकार ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत 4,505 करोड़ की परियोजना का शुभारंभ के साथ अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।

तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहला वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2003 में हुआ था। देश की पहली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के 20 साल पूरे हो गए हैं। पीएम मोदी ने एक बयान में कहा कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को शुरू हुए 20 साल पूरे हो गए हैं। इन दो दशकों में गुजरात की यह पहल कई मायनों में देश के लिए मार्गदर्शक और पथ-प्रवर्तक रही है। पीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम ने यह दिखाया है कि उच्च विचार महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए सबसे पहला कदम होता है।

उन्होंने कहा कि इस समिट ने पूरे देश में एक राष्ट्रीय प्रतिमान स्थापित किया है जिसका कई राज्यों ने सफलतापूर्वक अनुसरण भी किया है। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था और मजबूत हुई है। हमेश की तरह, वाइब्रेंट गुजरात समिट आत्मनिर्भर भारत के लिए समृद्ध गुजरात के लक्ष्य के साथ नई ऊंचाइयों को हासिल करने की ओर आगे बढ़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here