हमारी लड़ाई गणेश जी को दूध पिलाने वाले लोगों से है: बिहार कांग्रेस चीफ

बिहार के आरा में परिवर्तन संकल्प रैली के तहत आयोजित कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें एकजुट रहने का आह्वान किया. अखिलेश सिंह ने अपने भाषण में बीजेपी और एनडीए गठबंधन पर जमकर हमला भी बोला.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी लड़ाई गणेश जी को दूध पिलाने वाले पाखंडियों से है, जिन्होंने पूरे देश के मंदिरों में दूध पिलवाने का काम कर जनता को बांटने का काम किया है. वन नेशन वन इलेक्शन सहित सत्तापक्ष के कई बयानों को लेकर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी अगर फिर से सत्ता में आ गए तो इस देश में प्रजातंत्र नहीं रहेगा, क्योंकि नरेंद्र मोदी इस देश को पुतिन के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गोलबंदी नहीं हुई तो यह देश फिर से गुलाम हो जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष ने मंच से कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया. उन्होंने आरा के शहीद भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय के पास दान में दी जमीन के मालिक और कांग्रेसी नेता की तस्वीर कांग्रेस दफ्तर में नहीं होने को लेकर कहा कि ऐसे महान लोगों की मूर्ति कांग्रेस दफ्तर में नहीं लगेगी तो फिर कहां लगेगी. जो अपने पुरखों को याद नहीं करता, उस समाज की कभी प्रगति नहीं होती.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here