पूरे नागपुर में पानी भरा है और सीएम गणेश चतुर्थी मना रहे: संजय राउत

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत महाराष्ट्र में बारिश की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बारिश के कारण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव के कारण बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं। संजय राउत ने शिंदे सरकार पर जनता की परेशानी को अनदेखा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम में शामिल होने पर सवार खड़े किए हैं। 

शिवसेना (यूबीटी) नेता ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पूरे नागपुर में पानी भर गया है। वहीं महाराष्ट्र का कुछ हिस्सा अभी सूखा पड़ा हुआ है। सीएम उन क्षेत्रों में क्यों नहीं जाते हैं? बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में जाने के बजाय सीएम बॉलीवुड और टॉलीवुड हस्तियों के साथ गणेश चतुर्थी का त्योहार मना रहे हैं।’ 

सीएम शिंदे के विदेश यात्रा पर उठाए सवाल 
मीडिया से बातचीत करते हुए संजय राउत ने सीएम शिंदे के विदेश दौरे पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया, ‘आप राज्य में क्या निवेश लाने जा रहे हैं? पहले महाराष्ट्र से गुजरात में गया निवेश को वापस लाए।’ एकनाथ शिंदे के यूरोप दौरे के स्थगित होने का कारण पूछे जाने पर राउत ने बताया कि सीएम शिवसेना (यूबीटी), आदित्य ठाकरे और महाराष्ट्र के लोगों से डर गई है। 

उन्होंने आगे कहा, ‘जब महाराष्ट्र मुसीबत में है तो ऐसे में सीएम के विदेश यात्रा का कोई मतलब ही नहीं बनता है। जहां एक तरफ महाराष्ट्र के लोग दर्द और पीड़ा में जी रहे हैं, वहीं सीएम बड़ी-बड़ी हस्तियों के साथ गणेश चतुर्थी का त्योहार मना रहे हैं।’ 

किसानों के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा
शिवसेना नेता ने महाराष्ट्र के प्यास किसानों के मुद्दे में समाधान में देरी को लेकर भी आलोचना की है। उन्होंने कहा, ‘जब समस्या महाराष्ट्र में है तो पियुष गोयल किसानों को दिल्ली में क्यों बुला रहे हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के किसानों के लिए क्या किया है’? सुनीता पवार के बाराबंकी से चुनाव लड़ने की अफवाह पर शिवसेना ने कहा कि इस तरह की अफवाहें फैलाना बंद करें। ऐसा कभी भी नहीं होने वाला है। हमें पवार परिवार और बाराबंकी की राजनीति अच्छे से समझ में आती है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here