धौलपुर के कोतवाली थाना इलाके में बाड़ी रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में 26 साल की एक प्रसूता की प्रसव के दौरान मौत हो जाने से परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों ने शहर के तीन नामी चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मेडिकल बोर्ड द्वारा जिला अस्पताल में प्रसूता का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।
प्रसूता के पति संतोष त्यागी पुत्र मंगल सिंह त्यागी निवासी सुरक्षा विहार कॉलोनी धौलपुर ने बताया, 25 सितंबर को पत्नी प्रियंका को प्रसव पीड़ा हुई थी। प्रसव पीड़ा होने पर मशहूर चिकित्सा बीडी जिंदल को दिखाया गया। चिकित्सक बीडी जिंदल ने प्रसूता प्रियंका की सभी जांचे कराई। प्रियंका की डिलीवरी का हवाला देते हुए बाड़ी रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में चिकित्सक निखिल अग्रवाल एवं डॉ रेनू अग्रवाल की देखरेख में भर्ती कर दिया।
इस दौरान प्रियंका को दर्द की अधिक शिकायत होने लगी। 25 सितंबर की रात को डॉ बीडी जिंदल, डॉ निखिल अग्रवाल एवं डॉ रेनू अग्रवाल ने ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन हो जाने के बाद परिजनों को नहीं मिलने दिया। इस दौरान प्रसूता की तबियत और अधिक बिगड़ने लग गई। एंबुलेंस बुलाकर तीनों चिकित्सकों ने आगरा एक निजी नर्सिंग होम के लिए रेफर कर दिया।
आरोप लगाते हुए कहा कि आगरा निजी नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रियंका को मृत घोषित कर दिया। प्रियंका को मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन दोबारा बाड़ी रोड स्थित निजी नर्सिंग होम में ले गए। जहां चिकित्सकों ने पहले से ही पुलिस को बुला लिया था। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पति संतोष त्यागी ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया, प्रसव के दौरान प्रसूता प्रियंका की मौत हुई है। उन्होंने बताया, मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम करा कर लाश को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक, कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया, घटना के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
परिजनों ने किया था हंगामा
मंगलवार रात को परिजन मृतका प्रियंका की लाश को निजी अस्पताल लेकर पहुंच गए। जहां परिजनों ने डॉ बीडी जिंदल, डॉ निखिल अग्रवाल एवं डॉ रेनू अग्रवाल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। परिजनों के आक्रोश को देख स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया। परिजन पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।