लोकसभा चुनाव: सपा गांव-मोहल्लों में चलाएगी स्टडी सर्किल

सपा अपने लोक जागरण अभियान के तहत 4-5 अक्तूबर को प्रतापगढ़ में प्रशिक्षण शिविर चलाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत सपा के सभी प्रमुख नेता इसमें हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा के इस अभियान को अहम माना जा रहा है। अब तक लखीमपुर खीरी, सीतापुर और बांदा में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन हो चुका है। इन शिविरों को कार्यकर्ताओं को जहां समाजवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया, संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की शिक्षाओं की जानकारी दी जाती है, वहीं बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के गुर भी सिखाए जाते हैं। कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविरों से पहले सपा गांव-गांव और मोहल्लों में छोटे-छोटे स्टडी सर्किल चलाकर अपने समर्थकों को धर्म, जाति, कट्टरता, उदारता व आर्थिक विकास पर लोहिया के विचारों से भी अवगत करा रही है।

सपा सूत्रों के मुताबिक, 4 व 5 अक्तूबर को प्रतापगढ़ में शिविर का आयोजन होगा, जिसमें पांच हजार से ज्यादा कार्यकर्ता भाग लेंगे। उन्हें विभिन्न सत्र चलाकर समाजवादी पार्टी की रीति-नीति और समाजवादी सरकारों के कामों की जानकारी दी जाएगी, ताकि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कार्यकर्ता इन बातों को आम लोगों के बीच रख सकें। साथ ही कार्यकर्ताओं को अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।

सपा सूत्रों के मुताबिक, प्रतापगढ़ के बाद शाहजहांपुर, सुल्तानपुर व हरदोई में यह आयोजन होंगे। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। इनकी तिथियां भी शीघ्र ही संबंधित कार्यकर्ताओं को बता दी जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here