एमपी: पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी; 28 बच्चे घायल

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में स्कूली बच्चों से भरी एक बस पलट गई। बस में करीब 45 बच्चे सवार थे, जिनमें से तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। वहीं, 25 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। इंदौर के निजी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा नौवीं से 12वीं तक के बच्चे महेश्वर पिकनिक मनाने बस से आए हुए थे। इसी बीच स्कूली बच्चों से भरी यह बस जामघाट के पास अचानक पलट गई। फिलहाल घायल बच्चों को एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए इंदौर के अस्पतालों में भेजा गया है। वहीं, मंडलेश्वर पुलिस मौके पर मौजूद है और घटना की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, खरगोन के मंडलेश्वर थाना अंतर्गत आने वाले जामघाट पर रविवार सुबह स्कूली बच्चों से भरी एक बस पलट गई। बस में हादसे के वक्त करीब 45 बच्चे मौजूद थे। उनमें से हादसे में तीन बच्चे गंभीर घायल हुए हैं। जबकि करीब 25 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से इंदौर के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि इंदौर के फोनिक्स टाउन, केलोढ़ाला स्थित न्यू आदर्श विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा नौवीं से 12वीं तक के बच्चे महेश्वर पिकनिक मनाने जा रहे थे। हादसे के पहले सभी बच्चों ने जामघाट माता के दर्शन किए थे। उसके बाद कुछ दूरी पर ही स्थित जामघाट पर बच्चों से भरी यह बस पलट गई।

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास मौजूद पर्यटकों ने तुरंत बच्चों को बाहर निकालने में मदद की। वहीं, इन्हीं लोगों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल के लिए रवाना किया गया। हालांकि सूचना मिलते ही मंडलेश्वर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों की मदद की। साथ ही घटना का शिकार हुई बस के साथ चल रही दो और स्कूल की बसों ने भी तुरंत मदद करते हुए बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल ले जाने में मदद की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here