मुजफ्फरनगर के एक लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने आरोपित लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है। तहसील जानसठ में कार्यरत रहे लेखपाल का दफ्तर में ही ग्रामीण से जांच रिपोर्ट भेजने के नाम पर रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है। जबकि इस लेखपाल का 18 दिन पूर्व बुढ़ाना तहसील में स्थानांतरण हो चुका है।
जानसठ तहसील के दफ्तर में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने से तहसील कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया गया। तहसील जानसठ में लेखपाल विपिन ठाकुर की तैनाती थी। लेखपाल पर भोपा के ग्रामीण क्षेत्र का सर्किल था। 12 सितंबर को लेखपाल विपिन ठाकुर का स्थानांतरण बुढ़ाना तहसील में हो गया था।
तहसील जानसठ में कार्यरत रहते हुए लेखपाल ने दफ्तर में किसी ग्रामीण से जांच रिपोर्ट तैयार करके भेजने के नाम पर एक हजार रुपये ले लिए। किसी व्यक्ति ने लेखपाल के द्वारा रिश्वत लेते हुए अपने मोबाइल से वीडियो बना ली थी। शनिवार को उस व्यक्ति ने रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होते ही तहसील जानसठ के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। तहसील बुढ़ाना के एसडीएम अरुण कुमार ने लेखपाल विपिन ठाकुर को जानसठ तहसील दफ्तर में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।