कारगिल में पहली बार मतदान, एक बजे तक 65% वोटिंग

अनुच्छेद 370 के हटने के बाद पहली बार लद्दाख पहाड़ी स्वायत्त विकास परिषद कारगिल (एलएएचडीसी) चुनाव के लिए मतदान आज हो रहे हैं। एलएचडीसी के चुनाव में दोपहर एक बजे तक 65 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इसमें रणवीरपोरा (द्रास) में सबसे ज्यादा 90 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, गुंद मंगलपुर में सबसे कम 49.86 प्रतिशत वोटिंग हुई। कारगिल टाउन की बात करें तो यहां एक बजे तक 56.84 वोटिंग दर्ज की गई।

कारगिल के लोग खुलकर मतदान के लिए खुलकर आगे आ रहे हैं। वोटिंग सुबह आठ से शुरू है, जो कि शाम चार बजे तक जारी रहेगा। 26 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में 85 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, 11 बजे तक ही मतदाताओं की कुल संख्या से आधे से कुछ कम तक वोटिंग हो गई थी। सुबह 11 बजे तक 40.31 प्रतिशत वोटिंग हुई। इससे पहले सुबह 9 बजे तक 11.46 प्रतिशत हुई वोटिंग हुई। सुबह 9 बजे तक रणवीरपोरा (द्रास) में 8.78 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, कारगिल टाउन में 11.38 वोटिग दर्ज की गई।

कारगिल चुनाव में पहली बार ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है। चुनाव में 95388 वोटर हैं, जिसमें 46762 महिलाएं हैं। 278 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 114 अति संवेदनशील और 99 संवेदनशील हैं। सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। 

कारगिल के कारगिल श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने कहा कि आज एलएएचडीसी चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। यहां कुल 278 मतदान केंद्र हैं। 278 स्टेशनों में से 114 अति-संवेदनशील और 99 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।

मतदान की समाप्ति के बाद कड़ी सुरक्षा में ईवीएम स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे, जहां आठ अक्तूबर को मतों की गिनती होगी। 30 सदस्यीय परिषद के लिए 26 सीटों पर चुनाव हो रहा है। चार सीटों पर मनोनयन होगा। 

ज्ञात हो कि फिलहाल नेकां का परिषद पर कब्जा है। फिरोज अहमद खान के नेतृत्व वाली परिषद एक अक्तूबर को अपना कार्यकाल पूरा करेगी। पिछले चुनाव में भाजपा ने एक सीट पर जीत हासिल की थी। बाद में पीडीपी के दो सदस्य पार्टी में शामिल हो गए। 

इस प्रकार भाजपा की संख्या तीन तक पहुंच गई। इस बार वह 17 सीटों पर मैदान में है। 17 सीटों पर नेकां तथा कांग्रेस प्रत्याशी आमने-सामने हैं। कांग्रेस ने सबसे अधिक 21 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि आप पहली बार चुनाव मैदान में है। आप के चार प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं।

पॉलीटेक्निक कॉलेज में स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी

सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज कारगिल में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहां सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी होगा। राजनीतिक पार्टियों तथा निर्दल प्रत्याशियों के लिए कॉलेज परिसर में स्थित हॉस्टल में निगरानी केंद्र बनाया गया है। आम लोगों को हिदायत दी गई है कि वह चुनाव वाले दिन अनावश्यक न निकलें। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल जाने वाले रास्ते जामत्यांग ब्रिज से नए जिला अस्पताल वाले रास्ते को बुधवार दोपहर के बाद सील कर दिया जाएगा ताकि स्ट्रांग रूम तक ईवीएम पहुंचाने में दिक्कत न आए।

LAHDC elections: Ladakh Autonomous Hill Development Council Polling underway in 26 constituencies

मतदान के लिए 19 दस्तावेज वैध

मतदान के लिए प्रशासन ने 19 दस्तावेजों को मान्य घोषित किया है। इसमें वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, केंद्र-राज्य सरकार तथा सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के परिचय पत्र, पासबुक, संपत्ति कागजात, राशन कार्ड, एससी-एसटी-ओबीसी सर्टिफिकेट, पेंशन दस्तावेज, स्वतंत्रता सेनानी परिचय पत्र, शस्त्र लाइसेंस, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, पूर्व सैनिक सीएसडी कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, वरिष्ठ नागरिक कार्ड, स्मार्ट कार्ड।

LAHDC elections: Ladakh Autonomous Hill Development Council Polling underway in 26 constituencies

कब होगी वोटों की गिनती

मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कतारें देखी गईं और सबसे पहले वोट डालने वालों में कई बुजुर्ग मतदाता भी शामिल रहे। वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होनी है और नई परिषद 11 अक्तूबर से पहले गठित हो जाएगी।

किस पार्टी से कितने प्रत्याशी

  • भाजपा 17
  • कांग्रेस 21
  • नेकां 17
  • आप 04
  • निर्दल 26

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here